रामलीला में मिलना था सुशांत को काम, रणवीर ने छीन ली थी फिल्म
फिल्म क्रिटिक केआरके ने कहा है कि रणवीर सिंह को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बद्दुआ लग गई है। केआरके का कहना है कि रणवीर सिंह की फिल्में बैक टु बैक डिजास्टर साबित हो रही हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने एक समय पर सुशांत को मिलने वाली फिल्मों में काम करके अपना करियर बनाया।
केआरके के मुताबिक, फिल्म ‘गोलियों की रासलीला और रामलीला’ में पहले सुशांत सिंह राजपूत कास्ट होने वाले थे, वो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की पहली पसंद भी थे लेकिन यशराज फिल्म्स के साथ एग्रीमेंट होने की वजह से वो ये फिल्म नहीं कर पाए। केआरके का कहना है कि रामलीला, सुशांत को मिल गई रहती तो जो स्टारडम रणवीर को मिला वो सुशांत को मिल गया होता।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0