विदेशी टी-शर्ट पहनकर खादी से प्रेम का दिखावा कर रहे राहुल बाबा
कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर तक जा रही है। गर्मी और उमस के बीच शुरू हुई यह यात्रा भीषण सर्दी के बीच जारी है। कड़ाके की ठंड में भी राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर ही यात्रा कर रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी के नेता राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं।
राहुल गांधी द्वारा अभिनेता कमल हासन को दिए इंटरव्यू में खादी को लेकर कही गई बातों पर मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- राहुल गांधी खादी को लेकर आडंबर कर रहे हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने खादी के लिए जब आह्वान किया, तो आजादी के बाद से जितनी खादी नहीं खरीदी गई, उनके एक आह्वान पर सवा लाख करोड़ की खादी देश में खरीदी गई।
राहुल बाबा अगर खादी से इतना ही लगाव था, तो विदेशी टी-शर्ट पहन कर क्यों यात्रा कर रहे हो। खादी पहनकर यात्रा करते। जो इंटरव्यू देकर वायरल कर रहे हैं, उसमें ही खादी पहनकर बैठ जाते और खादी से लगाव प्रदर्शित करते। आपकी ये दुभाषी बातें देश के लोग समझते हैं।