सलमान मुझे घंटों मारते थे
सोमी अली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने सलमान खान पर काफी गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जब वो मुंबई में रहती थीं तो सलमान उन्हें मारते पीटते थे साथ ही गाली गलौज भी करते थे।
सोमी का कहना है कि उन्हें कई बार मेकअप से अपनी चोट छिपानी पड़ती थी। सोमी ने कहा है कि सलमान ने उनके साथ जो भी किया वो कोई अलग बात नहीं है क्योंकि उन्होंने कई लड़कियों के साथ ऐसा किया है। ऐसा पहली बार नहीं है कि सोमी ने सलमान के खिलाफ बोला है, वो पहले भी कई बार सलमान खान के खिलाफ हमलावर होती रही हैं।
सोमी अली ने अपने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है। सोमी ने उस नोट में लिखा है कि उनके चलाए NG0 से प्रभावित होकर डिस्कवरी पर एक डाक्युमेंट्री ‘फाइट और फ्लाइट ‘ पर सलमान खान ने बैन लगवा दी थी। सोमी ने कहा- ‘जब मैं न्यूयॉर्क में थी तो सलमान के वकील ने मुझे धमकी भरे ईमेल्स भेजे और कहा कि उन्होंने सलमान के खिलाफत में कुछ भी बोला तो जान से हाथ धो बैठोगी। इसके अलावा जब मैं मुंबई में थी तो सलमान खान मुझे गाली देते और मारते पीटते थे।