CM इंदौर पहुंचे, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जायजा लिया
इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय एनआरआई सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके हैं। आते ही उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। यहां से वे सीधे होटल या होम स्टे के लिए इंदौरियों के घरों तक पहुंचे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार शाम 8 बजे इंदौर पहुंचे। वे एयरपोर्ट से अंबर गार्डन पहुंचे। यहां वे फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर लीडर्स एवं डेलीगेट्स के साथ डिनर करेंगे। रात्रि विश्राम के लिए वे अंबर गार्डन से सीधे रेसीडेंसी पहुंचेंगे। रविवार सुबह 8 बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्लोबल गार्डन में पौधारोपण के लिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सीएम योगा के लिए भी किसी एक स्थान पर जा सकते है। अफसर इसकी तैयारियों में जुटे हुए है।
इधर, इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर भी इंदौर पहुंच चुके हैं। उनके साथ विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन भी इंदौर आ गए हैं। दोनों मंत्रियों ने एनआरआई सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। संबंधित अफसरों के साथ बैठक भी की। दोनों मंत्री 8 से 10 जनवरी तक होने वाले एनआरआई सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
इंदौर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक प्रवासी भारतीयों के लिए 40 होटलों में ठहरने के लिए ढाई से तीन हजार रजिस्ट्रेशन किए गए हैं। इसके तहत बुधवार शाम 6.30 बजे तक 500 से 600 के बीच प्रवासी भारतीय विभिन्न होटलों में जा चुके हैं। देर रात तक भी कुछ फ्लाइट्स हैं, वहां से भी प्रवासी भारतीय आएंगे। इसके अलावा रविवार सुबह मॉरीशस से ढाई सौ से ज्यादा अलावा अन्य देशों से भी प्रवासी भारतीय आएंगे। शनिवार को केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर व विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन होटल पार्क में ठहरे हैं। शनिवार को ही जिम्बाब्वे के उद्योग मंत्री वेल्शमेन एनक्यूब भी इंदौर आए हैं जो होटल एसेंशिया में ठहरे हैं।