फराह खान के स्वागत के लिए खाली कराया पूरा रेस्टोरेंट
बॉलीवुड डायरेक्टर फराह खान अक्सर सोशल मीडिया पर बच्चों और सेलेब्स के साथ अपना फनी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक फराह ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राजस्थान वेकेशन पर पहुंची हैं। इसमें वह बता रही हैं कि खास उनके स्वागत के लिए पूरा रेस्टोरेंट खाली कराया गया है। वीडियो की शुरुआत में फराह जयपुर के रामबाग पैलेस के रेस्टोरेंट के अंदर जाती हुई नजर आ रही हैं। इसके बाद होटल के कर्मचारी फराह का वेलकम करते हुए कहते हैं, “नमस्ते, नमस्ते। फराह कहती हैं,’ वाह, इतना बड़ा स्वागत है। ये रेस्टोरेंट इतना खाली क्यों है आज?’ इस सवाल के जवाब में रेस्टोरेंट के होस्ट कहते हैं, मैम ये आज आप के लिए खोला है यह खासतौर पर आपके लिए है, इस बात को सुनकर फराह हैरान होते हुए कहती हैं, ये पूरा रेस्टोरेंट मेरे लिए खोला है? वाह, लेकिन बिल कौन भरेगा।’