उद्योगों के लिए 24 घंटे में आवंटित करेंगे भूमि – शिवराज

ऐसे उद्योगपति जो मप्र में उद्योग लगाएंगे, उन्हें हम 24 घंटे में भूमि आवंटित करेंगे।
यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंवेस्टर्स समिट में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मध्य प्रदेश के सीईओ के रूप में सदैव उपलब्ध हैं। प्रति सोमवार उद्योगपतियों से भेंट के लिए समय तय किया गया है। चौहान ने कहा कि इंदौर में हो रही यह समिट सही अर्थ में वैश्विक है। इस समिट में जहां दो देशों सूरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति आए हैं, वहीं समिट में मारीशस के वित्त मंत्री, बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री, जिंबाब्वे के खनिज मंत्री भी आए हैं। विश्व के कुल 84 देशों के 431 प्रतिनिधि आए हैं। मध्य प्रदेश में उद्योगों के लिए तैयार वातावरण से उद्योगपति परिचित हुए हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0