आटो की डिक्की में मिला एक दिन का नवजात
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में बुधवार को आटो की डिक्की में एक दिन का नवजात मिला, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार, भोलेनाथ कालोनी में आटो चालक रिंकू राठौर ने सूचना दी कि उसके आटो की डिक्की में नवजात बच्चा पड़ा हुआ है। मौके पर पुलिस तुरंत पहुंची और बच्चे को एमटीएच अस्पताल में भर्ती करवाया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह सुबह से आटो लेकर शहर में घूम रहा था। दिनभर में कई सवारियों को छोड़ा। जब शाम 4 बजे घर आया और रिक्शा ढांकने के लिए डिक्की में से कवर निकालने लगा तो उसमें नवजात था। फिलहाल पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आटो चालक से दिनभर में जहां-जहां गया था, उसकी जानकारी ले रही है। इसके बाद वहां के सीसीटीवी से आरोपित का पता लगाएगी।