आई एल टी 20 में शाहरुख का जलवा
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इस बीच शाहरुख क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखरने के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के उद्धघाटन समारोह में दुबई पहुंचे, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान शाहरुख के साथ ‘पठान’ फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद, उनकी वाइफ ममता आनंद और किंग खान की मैनेजर पूजा ददलानी भी दिखीं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें शाहरुख ममता आनंद की मदद करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख अपनी कार से उतरते ही ‘पठान’ फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की वाइफ ममता आनंद का हैंड बैग संभालने के लिए मदद करते हुए नजर आते हैं। जिसे देखने के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जैंटेलमैन’ तो वहीं दूसरे ने उन्हें रियल किंग खान बताया है।