महालक्ष्मी ने पैसों के लिए शादी की है
साल 2022 में फिल्ममेकर रवींद्र चंद्रशेखर ने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस महालक्ष्मी से शादी की थी। शादी के बाद से ही रवींद्र और महालक्ष्मी की जोड़ी बेहद सुर्खियों में रही है। शादी के 4 महीनों बाद एक बार फिर कपल चर्चा में है। दरअसल हाल ही में रवींद्र और महालक्ष्मी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की और एक दूसरे पर प्यार लुटाया। यूजर्स का कहना है कि महालक्ष्मी ने पैसों के लिए फिल्ममेकर रवींद्र से शादी की है, जिस कारण लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0