लड़की को 2 लाख रुपए से ज्यादा में बेचा गया था
इंदौर की एक लड़की को बेचने का मामला सामने आया है। दलाल महिला ने बहन और एक अन्य लड़के को भाई बनाकर तराना के पास उसकी शादी करा दी और 59 हजार रुपए रख लिए। हालांकि, लड़की को 2 लाख रुपए से ज्यादा में बेचा गया था, बाकी रकम गिरोह के अन्य सदस्यों ने आपस में बांट ली थी। अब जब पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है, तभी दलाल और परिवार के करीबी के बीच हुई बातचीत का AUDIO भी सामने आया है। जिसमें दलाल खुद ही लड़की को छुड़ाने का आइडिया दे रही है।
मेरी शादी जबरदस्ती उससे करवा दी, जिसे मैं जानती तक नहीं थी। उसने मुझे पैसे देकर खरीदा था। वह मेरे साथ मारपीट और शारीरिक शोषण करता। दिनभर तो किसी तरह कट जाता, लेकिन रात होते ही घर और मां की याद आती। खाना मैं बनाती पर मुझे तभी मिलता जब सभी खा चुके होते। परिवार के लोग हर वक्त मुझ पर निगाह रखते थे। दरवाजे की ओर बढ़ती तो दौड़कर आ जाते।
इंदौर से रतलाम ले गए, फिर शाजापुर में शादी करवा दी
शादियों में केटरिंग का काम करने के दौरान एक युवक को मुंह बोला भाई बनाया था। सहेली दीपा के साथ द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रह रही थी। दोनों मुझे बस से इंदौर से रतलाम ले गए। फिर पूजा के घर तीन दिन रही। दीपा ने रतलाम निवासी सलोनी, पूजा और अन्य लोगों के साथ मिलकर मुझे दलाल को बेच दिया। वह मुझे कार में जबरदस्ती बैठाकर शाजापुर ले गया और कोर्ट मैरिज करा दी।