टैक्स न भरने की वजह से मुश्किलों में फंसी ऐश्वर्या
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल ऐश्वर्या को उनकी जमीन पर बाकी टैक्स जमा नहीं करने की वजह से नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में एक्ट्रेस की जमीन है और उन्होंने इसका टैक्स 1 साल से जमा नहीं किया है।
ऐश्वर्या की इस जमीन का टैक्स 21,960 रुपए है, जिसे उन्होंने जमा नहीं किया है। इसी बकाया टैक्स के चलते तहसीलदार ने ऐश्वर्या के खिलाफ 9 जनवरी को नोटिस जारी किया था।
जानकारी के मुताबिक अड़वाड़ी के पहाड़ी इलाके में ऐश्वर्या की करीब 1 हेक्टेयर जमीन है। ऐसे में 12 महीने से बकाया टैक्स को लेकर एक्ट्रेस की ओर से कोई भी जवाब नहीं आया है, जिसे लेकर वहां के तहसीलदार ने सक्त रुख अपनाया है।ऐश्वर्या के साथ ही 1200 अन्य संपत्ति मालिकों को भी टैक्स बकाया के लिए नोटिस जारी किया गया है।