बेशरम रंग पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी
दीपिका ने कहा, ‘पठान के दोनों ही सॉन्ग्स मेरे फेवरेट हैं। इनमें से किसी एक को चुनना बहुत ही मुश्किल है। वे दोनों बहुत अलग हैं। बेशरम रंग के लिए, मुझे बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ी। एक तरह से ये मेरा सोलो सॉन्ग है। जिस लोकेशन पर हम बेशरम रंग की शूटिंग कर रहे थे, वो बहुत मुश्किल थी। ये सॉन्ग बेशक समरी, ब्राइट और ब्यूटीफुल दिखता है, लेकिन वहां बहुत ठंड और हवा चल रही थी। इसलिए हम बहुत ही मुश्किल कंडीशन में काम कर रहे थे और इसे खूबसूरत और सनी दिखना भी आसान नहीं था।’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0