इंदौर में इलाज के नाम पर आदिवासियों का धर्मांतरण
इंदौर के पास शिप्रा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। यहां आदिवासी समाज के एक व्यक्ति के इलाज के बहाने पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करा दिया गया। मामले की जानकारी जब हिंदूवादी संगठन के लोगों को लगी तो उन्होंने धर्मांतरण को लेकर तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मामला सांवेर और शिप्रा के बीच आने वाले ग्राम हतुनिया फाटा का है। यहां मान सिंह पुत्र मुनसिंह बिलवाल की शिकायत पर धर्म परिवर्तन के मामले में पास्टर रेसिंग, उसकी पत्नी उर्मिला, बेटे खेमराज, दोस्त हाकिम, उसकी पत्नी मंगली, मान सिंह और उसकी पत्नी कालीबाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0