महू-ओंकारेश्वर मीटरगेज ट्रेन बंद
महू से ओंकारेश्वर रोड जाने वाली 146 साल पुरानी इकलौती मीटरगेज लाइन (छोटी) आज इतिहास बन जाएगी। 30 जनवरी को इसके आखिरी सफर पर निकले टीसी और पायलट भी रवानगी पर भावुक हो गए। दरअसल, यहां ब्रॉडगेज यानी रेल की बड़ी लाइन डाली जाना है, इसलिए इसे बंद किया जा रहा है।
रेलवे से जुड़े एक्सपर्ट बताते हैं कि मीटरगेज ट्रैक को बिछाने का इतिहास भी रोचक है। इसे अंग्रेजों ने 1877 में बिछाया था। इसके लिए होलकर स्टेट ने अंग्रेजी हुकूमत को एक करोड़ रुपए का लोन 4 पर्सेंट की ब्याज दर पर दिया था। 1873 से 1877 के बीच काम पूरा कर लिया गया। 3 अगस्त 1877 को वह दिन आया जब यहां मालगाड़ी चलाकर ट्रायल शुरू कर दिया गया।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0