देव आनंद से रिश्ता टूटा तो ताउम्र शादी नहीं की
मुझे देव के प्यार पर तो यकीन था, लेकिन खुद पर विश्वास नहीं था। मैं कन्फ्यूज थी। जब मैंने देव से शादी करने को मना कर दिया तो उन्होंने मुझे कायर कहा। शायद मैं कायर ही थी। मेरे अंदर वह कदम उठाने की हिम्मत ही नहीं थी। शायद यह मेरी गलती थी या फिर किस्मत…।
ये बात सुरैया ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही थी। देव आनंद से सुरैया ने बेइंतहा प्यार किया, लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर शादी के लिए हां नहीं कह पाईं। आखिरी बार एक बालकनी में सुरैया और देव आनंद मिले और गले मिलकर खूब रोए। इसके बाद उन्होंने सुरैया को कभी नहीं देखा। ये किस्सा देव आनंद ने अपनी बायोग्राफी रोमांसिंग विथ लाइफः देव आनंद में लिखा है
31 जनवरी 2004 को सुरैया का निधन हो गया। अंतिम यात्रा में शामिल हुए सभी लोगों की आंखें देव आनंद को ढूंढ रही थीं, लेकिन वो नहीं आए। इस तरह एक बार फिर से मोहब्बत की हार हुई। सुरैया और देव आनंद की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है। सुरैया से रिश्ता टूटा तो देव आनंद जिंदगी में आगे बढ़ गए। उन्होंने अपनी को-स्टार कल्पना कार्तिक से शादी कर ली।
लेकिन, सुरैया की जिंदगी उसी रिश्ते पर ठहर गई। देव साहब से शादी नहीं हो सकी तो उन्होंने ताउम्र शादी ही नहीं की। अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस सुरैया उस दौर की सबसे महंगी हीरोइन भी थीं। दिलीप कुमार जैसे एक्टर की भी ख्वाहिश थी कि वो सुरैया के साथ काम करें, फिल्म शुरू भी हुई, लेकिन पहले ही सीन की शूटिंग से वो इतना नाराज हुईं कि फिर कभी दिलीप कुमार के साथ काम नहीं किया।