लेडी जासूस को यकीन नूरजहां जमानत करा लेगी

0

इंदौर कोर्ट में PFI के लिए जासूसी करने वाली लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी को अब पछतावा हो रहा है। वह थाने के बंद कमरे में रोती रहती है। कहती है- मुझे फंसाया गया है। पुलिस के मुताबिक सोनू को वकील नूरजहां खान ने आश्वस्त किया था कि वो जमानत करा लेगी। इतना ही नहीं बुधवार को सोनू मंसूरी ने यकीन जताया था कि कोर्ट पेशी के दौरान उसकी जमानत के लिए वकील कोर्ट में पहुंच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसकी ओर से किसी भी वकील ने रिमांड का विरोध नहीं किया। इतना ही नहीं सोनू से मिलने उसके परिवार के लोग भी नहीं पहुंचे।

एमजी रोड टीआई संतोष यादव के मुताबिक कोर्ट में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के लिए जासूसी कर रही लॉ स्टूडेंट सोनू मंसूरी की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हुई। उसे फिर से कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से फिर 5 दिन का रिमांड मांगा। इस पर कोर्ट ने सोनू की 4 दिन की रिमांड और बढ़ा दी। पुलिस ने कोर्ट से सोनू की वॉइस रिकॉर्डिंग और उसके फ्लैट से जब्त डॉक्यूमेंट के बारे में और अधिक तफ्तीश करने की बात कही है।

आरोपी लॉ स्टूडेंट ने पुलिस को जांच में पूरी मदद की बात कही है। पुलिस के मुताबिक अभी एडवोकेट नूरजहां खान पकड़ से दूर है। उसकी गिरफ्तारी के बाद सोनू के बयानों को लेकर पूछताछ की जानी है। पुलिस इस मामले में एसआईटी गठित करने पर भी विचार कर रही है।

What’s your response?
0 responses
Love
Love
0
Smile
Smile
0
Haha
Haha
0
Sad
Sad
0
Star
Star
0
Weary
Weary
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *