अक्षय कुमार ने टाइगर श्रॉफ संग किया डांस
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म ‘सेल्फी’ का गाना ‘मैं खिलाड़ी’ रिलीज हो गया है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर रील भी बना रहे हैं। इसी बीच अब अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टाइगर श्रॉफ के साथ सेल्फी फिल्म के गाने ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं।
अब सोशल मीडिया पर फैंस इनकी जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या बात है अक्षय सर इस उम्र में भी क्या डांस किया आपने’। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘वाह बड़े मियां छोटे मियां’। बता दें, दो सबसे बड़े एक्शन हीरो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ जल्द ही एक साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आने वाले हैं।