रोहित शेट्टी ने हवा में उड़ा दी कार
फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त हैं। अब उन्होंने सीरीज की शूटिंग के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें एक कार फ्लिप होती दिखाई दे रही है। वीडियो की शुरुआत में एक कार तेजी से चलती हुई आती है और फिर हवा में उड़ते हुए पलट जाती है। इसके बाद रोहित दूसरी कार से आते हैं और शॉट कम्प्लीट होने का इशारा देते हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने कैप्शन में लिखा, ‘पुराने काम पर वापसी। अब आने वाले 2 साल फाड़ देंगे’। इस तरह चलती हुई कार फ्लिप होती है। कोई विजुअल इफेक्ट्स नहीं। सब कुछ रॉ और रियल है’। बता दें, रोहित की इस वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में विवेक ओबेरॉय, सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में दिखाई देंगे।