13 करोड़ का घर छोड़ होटल में रह रहे नवाज
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इन सबसे परेशान होकर नवाजुद्दीन घर छोड़ कर होटल में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं। दरअसल आलिया और नवाज की मां में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है, जिसकी वजह से ये मामला पुलिस तक पहुंच गया है। कुछ दिनों पहले नवाज की मां ने आलिया के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खास दोस्त ने खुलासा करते हुए बताया है कि नवाज तब तक होटल में रहेंगे, जब तक उनके वकील घर के इल लीगल इशू का हल नहीं निकाल लेते हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने सपनों के महल में पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0