सेल्फी के प्रमोशन में अक्षय ने लिया भाईजान का सहारा
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ के सॉन्ग ‘मैं खिलाड़ी’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स को एक साथ देखना उनके फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट है। इस दौरान सलमान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में नजर आए। वहीं अक्षय ने ब्लू टी-शर्ट के साथ ग्रे पैंट और व्हाइट स्नीकर्स में दिखाई दिए।
अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं। राखी सावंत ने लिखा, ‘बधाई हो भाई।’, सिंगर स्टेबिन बेन ने लिखा, ‘मेरे चहेते स्टार्स को यूं देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।’ वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार भी शाहरुख खान की राह पर निकल पड़े हैं। उन्होंने भी अपनी फ्लॉप होती फिल्मों के बाद भाईजान का सहारा ले लिया है।