ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट
पत्नी के ब्यूटी पार्लर की आड़ में देशी-विदेशी लड़कियों को इंदौर लाकर सेक्स रैकेट चला रहे कसरावद (खरगोन) के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दबिश के वक्त भी उसके यहां उज्बेकिस्तान की लड़की मिली। आरोपी ने कबूला कि वह पार्टियों में लड़कियों के अलावा नशा भी उपलब्ध करवाता था। वह 15 साल से देह व्यापार चला रहा है।
तेजाजी नगर क्षेत्र के बल्लव टाउन श्रीकृष्ण अपार्टमेंट लिम्बोदी में शनिवार रात 4 युवतियों के साथ रैकेट संचालक जाहिद पिता जुम्मन खान को पकड़ा है। जाहिद ने यहां मकान खरीद रखा और पत्नी का ब्यूटी पार्लर खुलवा रखा है, ताकि आने-जाने वाली महिलाओं को देख लोगों को शक न हो। पत्नी के भी आरोपी बनाया है। जाहिद सोशल मीडिया के मार्फत लड़कियों की तस्वीर भेजता था। डांस पार्टियों में उन्हें भेजकर 20-25 हजार रुपए लेता था। इसमें शहर के कुछ होटलों के नाम भी आ रहे हैं।