चार्ली चैपलिन कहलाना बेइज्जती मानते थे
आई.एस. जौहर…एक ऐसा कलाकार जो एक्टर भी था, राइटर भी, फिल्में प्रोड्यूस कीं और डायरेक्ट भी कीं। कुछ लोगों ने उनकी फिल्मों को बी-ग्रेड माना, सरकारी योजनाओं का मजाक बनाने पर फिल्में बैन भी हुईं, मगर जौहर एंटरटेनमेंट का कम्प्लीट पैकेज थे। ये रिश्ते में प्रोड्यूसर यश जौहर के बड़े भाई थे, यानी करण जौहर के चाचा।
आई.एस. जौहर जितने अलबेले कलाकार थे, उतनी ही अतरंगी उनकी जिंदगी थी। उनका एक जुड़वां भाई भी था, जिसने उनकी ही गर्लफ्रेंड से शादी कर ली। जब उसने कोई क्राइम किया तो जेल में इनको डाल दिया गया। जौहर का अपनी पत्नी से तलाक लंबे समय तक चर्चा का मुद्दा रहा, क्योंकि ये उस समय आजाद भारत के पहले रजिस्टर्ड तलाकों में से एक था। इन्होंने 5 शादियां कीं, 5 तलाक लिए।
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद जब पाक राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो शिमला समझौते के लिए अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो के साथ भारत आए थे, तो जौहर ने बेनजीर को अपनी फिल्म की हीरोइन बनने का ऑफर दे दिया था। जौहर खुद भी पाकिस्तान के निवासी थे, एक शादी में भारत आए और लाहौर में ऐसे दंगे शुरू हुए कि इन्हें भारत में ही बस जाना पड़ा। मेहमूद के साथ इनकी जोड़ी खूब हिट रही। अपने ही नाम पर इन्होंने 7 फिल्में भी बनाईं। इन्हें इंडियन चार्ली चैपलिन कहा जाता था, लेकिन ये इसे अपनी बेइज्जती मानते थे।