मुस्लिम धर्मगुरुओं ने कहा- ऐसी शादी इस्लाम में मान्य नहीं
स्वरा भास्कर शादी के बाद से अपने एक ट्वीट की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं। उन्होंने एक पुराने ट्वीट में अपने पति फहाद अहमद को भाई कह कर संबोधित किया था। अब इसपर फहाद का रिएक्शन आया है। फहाद ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि जब राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ये मानता है कि हिंदू-मुस्लिम भाई-बहन हो सकते हैं तो क्या एक पति पत्नी मजाक भी नहीं कर सकते हैं। वहीं कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वरा-फहाद की शादी को मानने से इनकार कर दिया है।
स्वरा ने 2 फरवरी को फहाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ फोटो ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक फहाद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। खुश रहो, आबाद रहो.. उम्र हो रही है अब शादी कर लो!’ हालांकि स्वरा ने जब ये ट्वीट किया तब तक उनकी शादी हो गई थी, लेकिन उन्होंने इस खबर को ऑफिशियल नहीं किया था।