छात्र ने पेट्रोल डालकर प्रिंसिपल को आग लगाई
इंदौर में एक कॉलेज की प्रिंसिपल को पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। प्रिंसिपल 80 प्रतिशत तक झुलस गई हैं। उन्हें गंभीर हालत में चाेइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। मामला सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी का है। पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने कॉलेज की 55 वर्षीय प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जला दिया। आईजी ग्रामीण राकेश गुप्ता ने बताया, प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा सोमवार दोपहर को कॉलेज से घर के लिए रवाना हो रही थीं, तभी आरोपी वारदात कर दी।
वह अपनी बाइक से ही पेट्रोल निकालकर लाया था। प्रिंसिपल गर्दन के नीचे से पैर तक झुलस गई हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी आशुतोष (21) पिता संतोष निवासी 6, विजयश्री नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह भी 30% तक झुलसा है। उसका एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। एसपी भगवतसिंह विरदे ने बताया कि आरोपी ने चार माह पहले कॉलेज के कर्मचारी विजय पटेल पर भी चाकू से चार वार किए थे। तब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने से जमानत दी थी।