कोर्ट का आदेश TI-SI पर एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज करें
इंदौर की जिला कोर्ट ने एक साल पहले BBA स्टूडेंट के सुसाइड केस में एसआई और टीआई पर एट्रोसिटी एक्ट के तह्त केस दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। पुलिस की धमकी से परेशान होकर BBA स्टूडेंट ने घर में फांसी लगा ली थी। मरने के पहले छात्र ने दो पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। हालांकि पुलिस जांच में दोनों पुलिसकर्मियों को क्लीनचिट मिल गई थी, पर बड़ा भाई न्याय के लिए लड़ता रहा। उसने कोर्ट की शरण ली और भाई को न्याय दिलाया। पूरा मामला बचपन के प्यार और फिर अलग होने का है। BBA स्टूडेंट की प्रेमिका के पिता का दोस्त एक पुलिसकर्मी था। जिसके इशारे पर BBA स्टूडेंट को थाने में बैठाकर बेवजह धमकाया गया था।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0