जावेद अख्तर के बयान पर भड़के पाकिस्तानी
पाकिस्तान के लाहौर में हुए फैज फेस्टिवल में जावेद अख्तर का दिया बयान बेहद सुर्खियों में है। भारत में जहां उनके इस कदम की सराहना की जा रही है, वहीं पाकिस्तान के सेलिब्रिटीज और आम जनता उनपर भड़की हुई है। कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है।
सोशल मीडिया पर जावेद अख्तर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पाकिस्तानियों को सरेआम खरी-खोटी सुनाते नजर आ रहे हैं और वहां पर बैठी ऑडियंस जावेद की बातों पर तालियां बजा रही है।
वीडियो पर यूजर्स का कहना है कि जावेद अख्तर का खुली बाहों के साथ पाकिस्तान में स्वागत किया गया। उनकी तरफ से अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने घर में आकर बेइज्जती कर दी।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0