होली-धुलेंडी पर भी तपन के आसार
इन दिनों गर्मी ने तेजी से असर दिखाना शुरू कर दिया है। फरवरी के आखिरी दिनों में पारा तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। सोमवार को दिन का पारा करीब 34 डिग्री तक जा पहुंचा। अभी जिस प्रकार से मौसम का ट्रेण्ड बना हुआ है उससे संभव है कि पूरा फागुन माह ऐसे ही तपेगा। होली-धुलेंडी पर भी मौसम खासा गर्म रहने के आसार हैं।
सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। इसी तरह रात का न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है। इसके पूर्व रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस था। मंगलवार सुबह मौसम पूरी तरह साफ था तथा सुबह से ही धूप चढ़ने लगी थी। दरअसल इन दिनों मौसम का ट्रेण्ड लगातार गर्मी की ओर है और दोपहर 12 बजने के बाद दिन और ज्यादा गर्म हो जाता है। हवा की गति कम होने से गर्मी का और ज्यादा असर दिख रहा है।
अभी जिस प्रकार से मौसम का मिजाज है उससे संभव है कि मंगलवार को पारा 34 डिग्री के पार जा सकता है। अभी फरवरी के आखिरी दिनों में ही गर्मी का असर ऐसा कि घरों-दफ्तरों पंखे-कूलर चलने लगे हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने मार्च के पहले हफ्ते गर्मी का असर तेज होने की बात कही है तथा तीसरे हफ्ते में लू चलने के संकेत दिए हैं।