सतीश कौशिक की हत्या की साजिश?

एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर एक महिला ने दावा किया कि उनकी हत्या की गई है। 8 मार्च की रात सतीश दिल्ली के फार्म हाउस में एक पार्टी में शामिल हुए थे। फार्महाउस के मालिक और बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
महिला ने कहा कि उसके पति विकास मालू ने 15 करोड़ रुपए के लेनदेन के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी। महिला विकास मालू की दूसरी पत्नी है। विकास ने इन आरोपों को गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 साल से सतीश कौशिक उनके परिवार की तरह थे। पुलिस इस मामले में अब विकास मालू से पूछताछ करेगी।
8 मार्च की रात सतीश कौशिक का निधन हो गया था। वे 66 साल के थे। पोस्टमार्टम में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी।
महिला ने शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में शिकायत दर्ज करते हुए आरोप लगाया है कि सतीश उसके पति से पैसे वापस मांग रहे थे, जिसे उसका पति चुकाना नहीं चाहता था। सतीश कौशिक की हत्या कुछ दवाइयों के जरिए की गई, जिसका इंतजाम उसी के पति ने किया था।
महिला के मुताबिक, 23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक दुबई में उनके घर आए थे और इस दौरान उन्होंने उसके पति से 15 करोड़ रुपए मांगे थे। महिला ने कहा- मैं ड्राइंग रूम में मौजूद थी, जहां सतीश और विकास के बीच बहस हो गई थी। कौशिक उससे कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है और तीन साल पहले मेरे पति को इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे दिए थे। सतीश ने कहा था कि न तो उनके पैसों से कोई निवेश किया गया और न ही उनका पैसा लौटाया गया। इसलिए वह अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।