महावीर जयंती पर कांच मंदिर से शोभायात्रा

इंदौर में सोमवार को महावीर जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। कांच मंदिर से दिगंबर जैन समाज की भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कांच मंदिर पहुंचेगी। जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होंगे। श्वेतांबर जैन समाज द्वारा मंगलवार को जुलूस निकाला जाएगा।
दिगंबर जैन समाज द्वारा 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के अवसर पर स्वर्ण रथ के साथ शोभायात्रा निकाली जा रही है। ये शोभायात्रा दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के तत्वावधान में निकाली जा रही है। संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि शोभायात्रा की शुरुआत इतवारिया बाजार स्थित कांच मंदिर से दोपहर 3 बजे के करीब हुई। शोभायात्रा में महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी शामिल हुए।