भोला की कमाई में जबरदस्त उछाल

अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म भोला की कमाई में रविवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 13.48 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 44.28 करोड़ हो गया है।
फिल्म को चार दिन का लंबा वीकेंड मिला था, साथ में छुट्टियां भी थीं। बावजूद इसके फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि अभी भी फिल्म के पास अच्छी कमाई करने का मौका है। क्योंकि हाल-फिलहाल में कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज होते नहीं दिख रही है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0