हरियाणा का गैंगस्टर इंदौर में पकड़ाया

क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के गैंगस्टर को इंदौर से पकड़ा है। क्राइम ब्रांच के अफसरों को उसकी लोकेशन इंदौर में मिली थी। इसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। आरोपी के पास से दो पिस्टल और 26 कारतूस भी मिले हैं। गैंगस्टर ने पांच साल पहले हरियाणा के झज्जर में दूबलधन माजरा गांव में कॉलेज चुनाव के दौरान लॉ स्टूडेंट की हत्या की थी। इसके बाद से उसने अपनी अलग गैंग बना ली थी। बताया जाता है कि वह दिल्ली के एक मर्डर के मामले मे फरार चल रहा था। इस पर पुलिस ने 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया था।
जानकारी मिली थी कि हरियाणा का गैंगस्टर राहुल राठौर उर्फ बंजारा इंदौर में आया हुआ है। जो बाइपास इलाके में घूम रहा है। इसके बाद एक टीम बनाकर उसकी पहचान होने पर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। राहुल के पास से दो पिस्टल और 26 कारतूस भी मिले है। मामले में हरियाणा पुलिस को इंदौर क्राइम ब्रांच ने कॉल कर जानकारी दी है।