अंबानी की पार्टी में बैकग्राउंड डांसर बने सलमान खान
सलमान खान का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वो उद्योगपति मुकेश अंबानी के एक इवेंट में बैकग्राउंड डांसर की तरह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि यह एक थ्रोबैक वीडियो है। वीडियो में सलमान, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट के पीछे स्टेज पर दिखाई दिए। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भाईजान को लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
सलमान खान का ये वीडियो मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत सेरेमनी का है। इस वीडियो में अनंत अंबानी हाथ में गिटार लिए स्टेज पर शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गाने ‘कोई मिल गया’ पर परफॉर्म कर रहे हैं। इस दौरान अनंत के साथ उनकी मंगेतर राधिका मर्चेट भी ज्वाइन करती हैं। वहीं, सलमान खान ब्लू सूट पहने हुए बैकग्राउंड में जमीन पर बैठकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।