हॉलीवुड कलाकारों के लिए ज्वेलरी बना रहे इंदौरी

इंदौर के एक ऐसे शख्स की कहानी, जिसने अमेरिका की सड़कों पर कभी जवानी में चश्मे बेचे… तो कभी सेल फोन। लेकिन कभी अपना सपना नहीं छोड़ा। वह था हॉलीवुड में एक्टिंग का। हालांकि उसका सीधा मौका भले ही नहीं मिल सका हो लेकिन उसने जो कर दिखाया, उसे हॉलीवुड एक्टर्स भी पसंद करते हैं। अब वो वहां के कलाकारों के लिए ज्वेलरी डिजाइन और सप्लाई करता है। हाल ही में वो अमेरिकन फौजी पत्नी शैफाली के साथ अपने शहर आए। शैफाली मूल रूप से हिमाचल की रहने वाली हैं।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0