जया बच्चन का आज 75वां बर्थडे
1971 में रिलीज हुई फिल्म गुड्डी से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाली जया अब राजनीतिक दुनिया का भी जाना-माना नाम हैं। 15 साल की उम्र में फिल्मी पर्दे पर दिखने के बाद उन्होंने 25 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन से शादी कर ली थी। शादी के 18 साल तक उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और पूरा ध्यान परिवार पर दिया।
बिग बी कुली के सेट पर भयानक हादसे के शिकार हो गए थे। पूरा देश उनकी सलामती के लिए दुआएं मांग रहा था। इस दौरान जया सिद्धि विनायक मंदिर जाती तो कभी डॉन के लगाए पंडाल पहुंच कर पति की सलामती के लिए विनती करती थीं।
जया और बिग बी के रिश्ते में छोटी-मोटी नोक-झोंक के किस्से भी मशहूर है। एक बार बिग बी पत्रकारों के साथ खाना खा रहे थे कि तभी जया ने उनसे गलती से चावल पूछ लिया, जिस पर वो भड़क गए थे। फिर भी 50 साल से दोनों एक साथ हैं।
पद्मश्री से सम्मानित जया ने 33 बाॅलीवुड फिल्मों में काम किया है। 1001 करोड़ की मालकिन जया अभी राज्य सभा की सांसद हैं।