गोरे गोरे मुखड़े पे काला काला चश्मा
68 साल की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्हें फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के मुंबई स्थित घर पर देखा गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस दौरान वह 90 के दशक के अपने आईकॉनिक जिप्सी हेड रैप लुक में नजर आईं। उन्होंने गोल्डन आउटफिट के साथ ब्लैक गॉगल्स भी लगा रखे थे। लेकिन रेखा का ये अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ये रात में गॉगल्स क्यों पहन रही हैं’, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘ऐसा लग रहा है कि वह खुद को छुपा रही हैं’। शायद झुर्रियां या फिर कुछ और’। तो वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह कैसा लुक है?’
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0