अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी देने वाला गिरफ्तार
इंदौर में कथा के दौरान अनिरुद्धाचार्य महाराज को धमकी देने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में वह आश्रम में धमकी भरा लेटर रखते हुए दिख रहा है। आरोपी को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया गया था। बता दें, इंदौर के कनकेश्वरी गरबा पंडाल में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को चिट्ठी भेजकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
मंगलवार को यूपी पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुरेश कुमार बल्लभगढ़ का रहने वाला है। वह बिजली विभाग में संविदा कर्मी था। नौकरी जाने के बाद अनिरुद्धाचार्य के ही गौरी गोपाल आश्रम में डेढ़ महीने से भोजन कर रहा था। गिरफ्तारी के बाद उसने पूछताछ में बताया कि बच्चों के बीमार होने पर कर्ज लिया था। सोचा था कि अनिरुधाचार्य से जो रुपए मिलेंगे, उससे कर्ज चुका दूंगा। परिवार की आर्थिक स्थिति भी सुधर जाएगी।