‘सलमान आज भी ताना मारते हैं’
एक समय था जब सलमान खान जूही चावला से शादी करना चाहते थे। सलमान ने एक पुराने इंटरव्यू में ये बात कही थी। अब जूही ने सलमान के इस बात पर रिएक्शन दिया है। जूही ने कहा है कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तब सलमान खान बड़े स्टार नहीं थे।
जूही के मुताबिक, वो सलमान के बारे में बेहद कम जानती थीं। जूही ने कहा कि वो और सलमान साथ में एक फिल्म भी करने वाले थे लेकिन किसी वजह से वो फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई।
जूही ने कहा ‘सलमान आज भी मुझे साथ में फिल्म न करने की वजह से ताना मारते हैं। वो जब भी मिलते तो यही कहते कि आपने मेरे साथ कोई भी फिल्म नहीं की। हमने शायद ही किसी फिल्म में साथ काम किया हो, लेकिन हमने एक साथ कई स्टेज शोज किए हैं। हालांकि दीवाना मस्ताना (सलमान) में उनका कैमियो जरूर था।’