आदित्य ठाकरे ने ‘मुग़ल राज’ से की शिंदे सरकार की तुलना
आदित्य ठाकरे ने ऐलान किया है कि वो अगले विधानसभा चुनाव में ठाणे से चुनाव लड़ेंगे. ठाणे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का गढ़ माना जाता है.
शिवसेना (उद्धव गुट), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की एक रैली में आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना कोई पार्टी नहीं है.
ये रैली शिवसेना (उद्धव गुट) की एक महिला कार्यकर्ता पर दो दिन पहले ठाणे में हुए कथित हमले के विरोध में आयोजित की गई थी.
आदित्य ठाकरे ने कहा, “ये (एकनाथ शिंद की पार्टी) चुराई गई पार्टी है. अब राज्य में मुग़लई शासन है.”
मराठी में ‘मुग़लई’ शब्द का इस्तेमाल उत्पीड़न को इंगित करने के लिए किया जाता है.
आदित्य ठाकरे ने कहा कि राज्य की शिंदे सरकार ज़्यादा दिनों तक नहीं चलेगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘एक बार सरकार गिरी तो गद्दार नेताओं और अधिकारियों समेत हर वो शख्स जिसने अपनी स्थिति का दुरुपयोग किया है, उसे नतीजे भुगतने होंगे.’
आदित्य ठाकरे ने कहा कि वो अगला चुनाव ’ठाणे से लड़ेंगे और जीतेंगे.’