मैं अपनी मुसीबत से पीछा छुड़ा चुकी हूं’
ऐश्वर्या का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है। सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में ऐश्वर्या सलमान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं। वीडियो में सिमी ने ऐश्वर्या से पूछा कि उनके और सलमान के बीच किस वजह से दूरी आई और उनके रिश्ते खराब क्यों हुए ? ऐश्वर्या ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा- मुझे लगता है ये मैटर अब खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में बात करना तो दूर, सोचना भी नहीं चाहती और पब्लिक प्लेटफार्म पर तो बिल्कुल भी नहीं। ये चीज मेरे पास्ट में है और वहीं रहनी चाहिए। इसे आज में लेकर मत आईए।
इस पर सिमी ने उनसे पूछा- क्या आप अब भी पास्ट में हुई चीजों को नेगेटिव मानती हैं ? क्या जो हुआ वो इतना बुरा था ? इसका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा- मैंने अपनी मुसीबतों से पीछा छुड़ा लिया है। अब मैं इस बारे में सोचना भी नहीं चाहती।