क्रिप्टोकरेंसी पर होगी कार्रवाई
G20 सदस्य देशों ने क्रिप्टोकरेंसी को ग्लोबल स्तर पर कानून के दायरे में लाने पर सहमति व्यक्त की है। इससे ना केवल क्रिप्टो से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि इसे रेग्युलेट भी किया जा सकेगा। ये जानकारी वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वाशिंगटन डीसी में वित्त मंत्रियों के साथ दूसरी बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए दी।
वित्तमंत्री ने कहा कि G20 देशों ने इस मुद्दे पर तत्परता से प्रतिक्रिया दी है। मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि सभी G20 देशों ने इस बात को लेकर सहमति व्यक्त की है कि क्रिप्टोकरेंसी पर कोई भी कार्रवाई ग्लोबल स्तर पर होनी चाहिए।
वित्तमंत्री ने कहा कि G20 सदस्य देश इस बात पर भी सहमत हैं कि कोई देश अकेले अपने दम पर क्रिप्टोकरेंसी की चुनौतियों से नहीं निपट सकता है। इसके लिए एक ग्लोबल सिस्टम और समझ बनाने की जरूरत है।