ऑस्कर में ‘नाटू-नाटू’ पर डांस करना चाहते थे राम चरण
लॉस एंजेलिस में हुई 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में RRR के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। लेकिन, सेरेमनी के दौरान राम चरण और जूनियर एनटीआर ने इस गाने पर डांस परफॉर्म नहीं किया।
उस समय ये क्लेम किया गया था कि दोनों ही एक्टर्स ऑस्कर सेरेमनी में डांस करने में कम्फर्टेबल नहीं हैं।
लेकिन, हाल ही में राम चरण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वो ऑस्कर में परफॉर्म करने के लिए रेडी थे लेकिन उन्हें डांस करने नहीं दिया गया।
राम चरण और जूनियर एनटीआर की जगह इस गाने पर अमेरिकन डांसर बिली मुस्तफा और कैनेडियन जेसन ग्लोवर ने परफॉर्म किया था। जब राम चरण से पूछा गया कि उन्होंने ऑस्कर सेरेमनी में ‘नाटू-नाटू’ गाने पर डांस क्यों नहीं किया तो उन्होंने कहा- मैं कॉल आने का वेट कर रहा था।
मैं ऑस्कर में परफॉर्म करने के लिए रेडी था और ये सुनना चाहता था कि मुझे वहां डांस करना है।