मंदिर संघर्ष समिति के सदस्य भोपाल पहुंचे।
सिंधी समाजजन और संघर्ष समिति के लोगों शुक्रवार को भोपाल पहुंचे। विधायक मालिनी गौड़ के साथ सभी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। दस मिनट की इस मुलाकात में सदस्यों ने मंदिर के निर्माण के साथ अन्य विषयों पर सीएम से चर्चा की। इधर, विधायक ने मंदिर के निर्माण की घोषणा पर सीएम का धन्यवाद किया।
शुक्रवार को सिंधी समाज और मंदिर संघर्ष समिति के सदस्य विधायक मालिनी गौड़ के साथ भोपाल पहुंचे। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। समिति के सदस्य ललित पारानी ने बताया कि करीब 10 मिनट सीएम से मंदिर के निर्माण, मूर्तियों को वापस स्थापित करने और मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष पर दर्ज किए गए केस के विषय में बात की।
पारानी ने बताया कि सीएम ने निवेदन किया गया है कि मंदिर निर्माण को लेकर काम तेजी से किया जाए। इस पर सीएम ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, प्रोफार्मा बन रहा है। समिति बनाकर हैंड ओवर करने की बात भी उन्होंने कही। सदस्यों ने कहा कि मंदिर बनाने में पहले ही काफी खर्च हो चुका था। इस पर सीएम ने उन्हें मिलकर मंदिर निर्माण कराने और सरकार के सहयोग की बात कहीं। सदस्यों ने सीएम को बताया कि मंदिर में जो भगवान की प्रतिमाएं थी, वह दूसरी जगह रखी हुई है। जबकि यहां रोजाना कई भक्त भगवान के दर्शन करने आते थे। इस पर सीएम ने कहा कि इसका भी जल्द ही रास्ता निकाला जाएगा।