किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन रफ्तार पकड़ ली
सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने दूसरे दिन 25.75 करोड़ का कलेक्शन किया है। पहले दिन पिछड़ने के बाद फिल्म ने दूसरे दिन कमाई की रफ्तार पकड़ ली है। अब दो दिनों के आंकड़े मिला लिए जाए तो फिल्म की कुल कमाई 41.56 करोड़ रुपए हो गई है।
हालांकि सलमान की ईद पर पिछली कुछ रिलीज फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो किसी का भाई किसी की जान काफी पीछे है। छुट्टियां खत्म हो रही हैं इसलिए आने वाले वर्किंग डेज में फिल्म कैसा कमाई करती हैं, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।
पब्लिक को एक्शन वाले सलमान की आदत पड़ चुकी है। तो उस लिहाज से यहां जरा ऊपर नीचे हो रहा है। फिल्म में हालांकि फैमिली इमोशन भी है। ऐसे में पब्लिक के माउथ पब्लिसिटी से आगे फिल्म की किस्मत तय होगी। बाकी फिल्म का कलेक्शन कितना पार जाएगा, वह मंगलवार तक लोगों को पता चल सकेगा।