चुनिंदा दुकानों से ही किताबें खरीदने के लिए बाध्य करने के मामले में प्रिंसिपल के खिलाफ पलासिया थाने में केस दर्ज
इंदौर में चुनिंदा दुकानों से ही किताबें खरीदने के लिए बाध्य करने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। लाला रामनगर स्थित सेंट अर्नाल्ड स्कूल के प्रिंसिपल ए. मुथु सेल्वम के खिलाफ पलासिया थाने में केस दर्ज किया गया है। इसकी शिकायत नायब तहसीलदार अरुण कुमार तिवारी ने की थी।
आरोप है कि स्कूल प्रबंधन प्रकाशकों से साठगांठ कर चुनिंदा स्टोर से ही नए सत्र की किताबें खरीदने के लिए पेरेंट्स पर दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत कुछ पालकों ने प्रशासन से की। जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रिंसिपल पर कलेक्टर ने आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 (सरकार के निर्देशों का उल्लंघन) के अंतर्गत कार्रवाई की है।
‘कोई भी स्कूल पेरेंट्स को एक निश्चित दुकान से किताबें, ड्रेस या अन्य सामग्री खरीदने के लिए बाध्य नहीं कर सकेगा। ऐसा करने पर स्कूल संचालकों, प्रकाशकों और विक्रेताओं पर धारा 144 के सेक्शन 2 के तहत कार्रवाई की जाएगी।