सिगरेट पीते देख पिता ने की थी पिटाई
1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर से ऋषि फिल्मों में आ चुके थे और उन्हें सिगरेट की लत लग चुकी थी। मुंबई में चैंपियन स्कूल के बाहर एक कोकाकोला स्टैंड हुआ करता था, जहां सिगरेट बिकती थी।
दुकानदार का नाम अहमद था और ऋषि उससे सिगरेट लेकर पीते थे। देखते ही देखते उस दुकान में 300 रुपए की उधारी हो गई जो ऋषि चुका नहीं पाए।
एक दिन दुकानदार ने ऋषि को धमकी दी कि अगर उधार नहीं चुकाया तो वो आरके स्टूडियो जाकर पिता को बता देगा। ऋषि ने उधार नहीं चुकाया। लेकिन जब वो स्टार बने तो अहमद से मिलकर उसे गले लगाया। अहमद ने भी उनसे उधार के पैसे वापस नहीं लिए।
एक दिन राज कपूर का इंतजार करते हुए ऋषि उनके मेकअप मैन के पास खड़े थे। मेकअप मैन ने सिगरेट जलाई तो ऋषि ने भी 3-4 कश मार लिए। उतने में ही पिता पहुंचे और ऋषि रंगे हाथ पकड़े गए। पिता ने गुस्से में उनकी पिटाई कर दी। ऋषि इस घटना से डर गए, लेकिन तब भी उन्होंने सिगरेट पीना बंद नहीं किया।