युवती और बुजुर्ग महिला से रेप
इंदौर के लसूडिया में इवेंट मैनेजर का काम करने वाली 29 साल की युवती के साथ साफ्टवेयर इंजीनियर अक्षय केमा निवासी रतलाम ने रेप किया। युवती जब प्रेग्नेंट हुई तो उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता से बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने मामले में अक्षय पर रेप सहित अन्य धाराओं मे केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। वहीं 65 साल की बुजुर्ग महिला से 26 साल के रवि ने रेप किया। महिला के साथ आरोपी ने नशे में अप्राकृतिक संबंध भी बनाए। पुलिस ने मामले में रवि को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नशा करने का आदि है।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0