खड़गे कांग्रेस के ‘खड़ाऊ’ अध्यक्ष
एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के पद छोड़ने के ऐलान के बाद से ही महाराष्ट्र की राजनीति में बयानबाजी तेज है। एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग हो रही है। इस बीच मप्र के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे को खड़ाऊ अध्यक्ष बताया है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, संजय राउत ने कहां गलत कहा है! किसी दिन खड़गे जी भी यही बोलने वाले हैं। पूरा देश जानता है वो खड़ाऊ अध्यक्ष हैं। जो भी निर्णय लेने होते हैं वो राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, सोनिया गांधी ही लेते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो खड़गे जी संजय राउत की बात का खंडन करें।
शरद पवार के इस्तीफा के बाद प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने सीधे एनसीपी की तुलना कांग्रेस से कर दी। संजय राउत ने कहा, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हैं। लेकिन उनकी पार्टी सोनिया गांधी की ओर देख रही है। इसलिए एनसीपी का अध्यक्ष कोई भी बने, शरद पवार पार्टी के नेता बने रहेंगे, उन्होंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है। राउत के इस बयान की महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने आलोचना की थी।