मुख्यमंत्री से सत्तन की मुलाकात शनिवार को
भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन द्वारा कई मुद्दों पर अपनी ही पार्टी को घेरने के मामले को लेकर भाजपा में अंदरूनी तौर पर काफी हलचल है। मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें चर्चा के लिए भोपाल बुलाया था। चूंकि मुख्यमंत्री शुक्रवार को ओंकारेश्वर में हैं, इसलिए अब यह मुलाकात शनिवार को होगी।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तवज्जो नहीं देने, युवा नेतृत्व की अक्षमता सहित कई मामलों में सत्तन ने दो दिन पहले मीडिया से बात कर पार्टी नेतृत्व पर तीखे प्रहार कर असंतोष जाहिर किया था। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनसे फोन पर बात की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें बातचीत के लिए भोपाल बुलाया था। लेकिन गुरुवार को सत्तन की व्यस्तता थी, इसलिए उन्होंने शुक्रवार को मुलाकात करने की बात कही थी। बहरहाल, आज मुख्यमंत्री के ओंकारेश्वर में होने से मुलाकात संभव नहीं है। इसके चलते अब शनिवार को मुलाकात होगी।