सलमान-शाहरुख की फिल्मों ने नकारात्मक संदेश दिया
शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने बॉलीवुड फिल्मों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सलमान खान की तेरे नाम और शाहरुख खान की दिलवाले-दुल्हनिया ले जाएंगे और डर जैसी फिल्मों का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया था।
अनुपम ने कहा कि तेरे नाम में एक लड़का, लड़की के पीछे किस कदर पागल हो जाता है, उस फिल्म से समाज को टॉक्सिसिटी के अलावा कुछ नहीं मिला था। अनुपम के मुताबिक, बॉलीवुड फिल्मों में शादियों को ट्रेडिशन नहीं बल्कि एक इवेंट की तरह दिखाया जाता है, जो शादी-विवाह के असली वैल्यूज को नहीं दिखा पाते।
What’s your response?
0 responses
Love
0
Smile
0
Haha
0
Sad
0
Star
0
Weary
0