काजोल को मारना चाहती थीं सरोज खान
फिल्म ये दिल्लगी को रिलीज हुए 6 मई को 29 साल बीत चुके हैं। काजोल, अक्षय कुमार और सैफ अली खान फिल्म में लीड रोल में थे, जिसे नरेश मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के 29 साल पूरे होने पर इसकी लीड एक्ट्रेस काजोल ने इससे जुड़ा किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि बोल्ड सीन की शूटिंग के दौरान उनके बचकाने बिहेवियर से सरोज खान काफी गुस्सा हुई थीं।
आगे काजोल लिखती हैं, एक छोटी सी स्कर्ट पहनकर घोड़े पर बैठना और ये सोचना की मेरी हैट मेरा चेहरा कवर कर लेगी। जब मैं और सैफ फिल्म के गाने होठों पे बस की शूटिंग कर रहे थे तो हम जोर-जोर से हंस रहे थे और सरोज खान फिल्म नहीं बल्कि हमें शूट (गोली मारना) करना चाहती थीं। फिल्म में रीमा जी ने पहली बार मेरी मां का रोल प्ले किया था और हम सेट पर साथ बैठकर ताश खेलते थे। मनीष मल्होत्रा और मैं हम कपड़ों के ट्रायल्स लेते थे और यश चोपड़ा हमें इसी बीच कुछ खाने का सुझाव देते थे। ये फिल्म नहीं बल्कि वो यादें हैं जो हम उस समय सोच रहे होते हैं।